*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*गौ रक्षक टीम ने दो ट्रक पकड़े जिसमें 22 गाय 5 बछड़े बरामद 2 गए मृतक पाई गई*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां गौ रक्षक टीम ने तो ट्रक गाय से भरे हुए फरीदपुर हाईवे पर स्थित गुरुद्वार पर पकड़े गए जिसमें एक गाड़ी में 13 और दूसरी गाड़ी में 9 गाय भरी थी जिसमें 5 गाय के बछड़े थे और ड्राइवर सहित 5 लोगों को हिरासत में लिया गया पूछताछ करने पर बताया गाय के व्यापार करते हैं और पंजाब अमृतसर से गुवाहाटी आसाम जा रहे है सूचना पर फरीदपुर स्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी वा गाय और गाड़ी चालकों को हिरासत में लिया और गाड़ी चालक से कागजात बा गाय के बारे में जानकारी ली वही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मरी हुई गाय का डॉक्टर को बुलवाकर पीएम रिपोर्ट कराई और मरी हुई गाय का अंतिम संस्कार करवाया तो जाकर गौ रक्षक टीम शांत हुई। बरेली से रियाज अली ब्यूरो चीफ