भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से मचा हाहाकार व्यापारियों ने किया रोड जाम।
शिवम दीक्षित की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी युवा जिलाध्यक्ष हनुमान खा के नेतृत्व में आज महानगर के पचरा हे पर इकट्ठे होकर रोड जाम कर प्रदर्शन करते हुए बताया हमारे जनपद शाहजहांपुर में 3,, तीन मंत्री होने के बावजूद नगरवासी इस भीषण गर्मी में बिजली के लिए तरस रहे हैं।
वीरे की आंख मिचौली से हर वर्ग परेशान है चाहे वह व्यापारी हो आमजन। कोई समय नहीं है कब जाए कब आए। एक तरफ वोल्टेज की भी समस्या आ रही है जिसके कारण घरेलू उपकरण फ्रिज कूलर पंखा खराब हो जाते हैं बिजली कटौती का असर व्यापारी वर्ग पर सबसे ज्यादा पड़ता है व्यापारियों के कारोबार तक हो जाते हैं बच्चों के पढ़ाई भी नहीं हो पा रही उन्होंने कहा अगर जल्द ही बिजली कटौती की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो व्यापारी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर तमाम व्यापारी मौजूद रहे।