रिपोर्ट दीपक कुमार जिला बरेली
जिला पीलीभीत की तहसील बीसलपुर में आदेश गेंदन मेमोरियल इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में मेरिट में स्थान लाने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने मेडल देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने अध्यक्षता की बच्चों को यह मेडल संस्था अध्यक्ष ने उनके गले में पहनाकर हर्ष जताया आने वाले कल के यह बच्चे देश के निर्माता हैं यह भारत का भविष्य है । हमारी । हमारी बेटियों को देश की हर भूमिका में आगे आना होगा स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में अच्छे संस्कार भी दिए जाने अति आवश्यक है तभी देश व समाज के प्रति सकारात्मक सोच बनेगी । स्कूल प्रबंधक सर्वेश गंगवार ने छात्र छात्राओं को संस्था अध्यक्ष की सामाजिक क्रिया कलापों व आंदोलनो के बारे में बताया कि किस तरह सुनीता गंगवार ने अन्याय के खिलाफ एक आवाज बनकर शासन व प्रशासन के सामने चट्टान बनकर खड़ी हुई । हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था अध्यक्ष ने स्कूल प्रबंध की भी प्रशंशा की साथ ही ये भी कहा कि जिस इलाके में ये स्कूल की स्थापना हुई है जिसकी कि अत्यंत आवश्यकता थी। साथ ही संस्था अध्यक्षा को स्कूल प्रबंधन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।