सी एम राइज़ स्कूल में मनाया गया शालेय स्थापना दिवस
विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सी एम राइज़ शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उ मा वि बालाघाट में 04 जुलाई 2022 को शाला के 21 वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया ।
जिसमें कलेक्टर डाँ. गिरीश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी ए. के. उपाध्याय की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 4 जुलाई 2002 को शाला के नीव रखने वाले प्राचार्य अंगिरा तिवारी एवं स्टाफ़ एस के श्रीवास्तव, डी पी अग्रवाल, के एस मरावी, अशोक चौबे शिक्षक का साल श्रीफल से सम्मान किया गया।
सी एम राइज़ प्राचार्य डाँ. युवराज राहंगडाले द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के आरम्भ में कलेक्टर डाँ . गिरीश मिश्रा द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन कर 86 विज्ञान माडल का अवलोकन किया गया एवं सी एम राइज़ के बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। बच्चों से चर्चा करते हुए कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बताया कि वे विषम परिस्थितियों में किस प्रकार आईएएस बने।
ज़िला शिक्षा अधिकारी ए के उपाध्याय ने बच्चों से सी एम राइज़ के लिए शासन की अपेक्षा के अनुरूप मेहनत कर कार्य करने की बात कही। उपप्राचार्य साजिद मोहिस ने अथितियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।