HomeMost Popularनेहरू युवा केन्द्र द्वारा 06 जुलाई को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 06 जुलाई को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 06 जुलाई को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

     नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 06 जुलाई 2022 को डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के मार्गदर्शन में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जन्म जयंती शताब्दी समारोह पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चिकित्सालय बालाघाट में रक्तदान प्रातः 10 बजे से किया जायेगा । इसके अतिरिक्त जिले के समस्त विकासखंडों में उनके चित्र/प्रतिमा पर मार्ल्यापण, दीप प्रज्जवलन एवं उनके कृतित्व एवं व्यक्त्वि पर आधारित व्याख्यान माला का आयोजन होगा ।

     नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट की जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट एवं जिले के गैर सरकारी संगठन (एनजीओज)से संबद्ध युवा मंडल महिला मंडलों के सदस्यों के द्वारा प्रतिभागिता दी जायेगी । आजादी का अमृत महोत्सव व आजादी की 75 वीं सालगिरह पर 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है । विकासखंड स्तर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन एवं उनके प्रखर राष्ट्रवाद व जम्मू कश्मीर के प्रति उनके विचारों को जन सामान्य से अवगत कराया जायेगा । उनके सक्रिय प्रयासों से आज जम्मू एवं कश्मीर में सपना साकार हो सका है । कार्यक्रम के पीछे यह लक्ष्य है कि उनके जीवन दर्शन से आज का युवा प्रेरणा लें ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular