मुरलीखाम-पंढरापानी सड़क क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल कराया गया सुधार कार्य
लालबर्रा तहसील में मुरलीखाम और पंढरापानी के बीच नाले की बाढ़ से पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। 05 जुलाई को लालबर्रा तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन को जैसे ही इसका पता चला उन्होंने तत्काल कलेक्टर डॉ मिश्रा के संज्ञान में लाया। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क ईकाई के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुई सड़क का सुधार कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क ईकाई के सहायक प्रबंधक श्री परिहार ने बताया कि मुरलीखाम और पंढरापानी के बीच क्षतिग्रस्त हुई सड़क का सुधार कार्य आज 05 जुलाई को ही प्रारंभ कर दिया गया और आवश्यक सामग्री लाकर तेजी से सड़क की मरम्मत एवं सुधार कार्य कराया है। सड़क का सुधार कार्य अब पूर्ण हो गया है और क्षतिग्रस्त सड़क अब आवागमन के लिए उपलब्ध हो गई है।