HomeMost Popularग्रामीणों ने चुना अपना-अपना नेता

ग्रामीणों ने चुना अपना-अपना नेता

ग्रामीणों ने चुना अपना-अपना नेता
ग्रामीण अंचलों में मनाई जा रही जीत की खुशियां

 

गोरेघाट-त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 01 जुलाई का संपन्न हो गया है. पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए डाले गए मतदान और देर शाम तक मतदान केन्द्रों में चली मतगणना के बाद जीत के परिणाम सामने आ गए है. जिसके बाद आज ग्रामीण अंचलों में जीते हुए उम्मीदारों के समर्थकों के द्वारा जीत का जश्न बेहद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. गांवों में रैलियां निकालकर जीतने वाले उम्मीदवार मतदाताओं का आभार प्रकट कर रहे है. हालाकिं अभी अधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की जीत की घोषणा होना बाकि है. पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के करीब 02 साल बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जीत-हार का परिणाम जानने के लिए देर शाम और रात तक मतदान केन्द्रों के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा रही और परिणाम के आते ही आतिशबाजी और रंग-गुलाल उड़ाए गए.
2 में कांग्रेस 1 में निर्दलीय बनी जिला पंचायत सदस्य-
विधानसभा क्षेत्र कटंगी की 03 जिला पंचायत सदस्य क्षेत्रों के लिए भी मतदान हुआ है. क्षेत्र क्रंमाक 13 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती केसर बिसेन को तीसरी बार क्षेत्र की जनता ने अपना नेता चुन लिया है. यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी भागेश्वरी तुरकर को हार का सामना करना पड़ा है. क्षेत्र क्रंमाक 14 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रविकांत महेश बोरकर ने बाजी मारी है. भाजपा से समर्थन पाकर जिला पंचायत सदस्य रहे शंकरलाल टांडेकर की पत्नि ममता टांडेकर इस चुनाव में हारी है. क्षेत्र क्रंमाक 15 में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं को 24 वर्षीय छात्रा ने हार का सामना करवाया है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका परते भारी मतों से चुनाव जीती है. कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा मड़ावी और भाजपा प्रत्याशी भूमेश्वरी उइके का हार का सामना करना पड़ा है.
ग्रामीणों ने चुना ग्राम पंचायतों के मुखिया
आगरवाड़ा कमलेश राहंगडाले, अगासी कमला संतोष नेवारे, आगरी पत्नि डोलचंद राणा, अंबेझरी सुखदेव सलामे, आंजनबिहरी दीपक पुष्पतोड़े, अर्जुनी विनोद गढ़पाण्डे, बड़पानी दीपक गभने, बाहकल योगेश्वरी राधेलाल राहंगडाले, बनेरा भागचंद पटले, वरूड़ गीता गन्नुलाल बिसेन, बासी भेमन कुमार पटले, भजियापार काव्या झनकलाल ठाकरे, बिछवा सुरेन्द्र पटले, बीसापुर अंजली गोड़बोले, बोलडोंगरी रविन्द्र चकोले, बोनकट्ठा सुखदेव हांडगे, दिग्धा से समलो बाई कंगाले ,चाकाहेटी देवेन्द्र मरकवाड़े, चिचगांव अरविंद खैरवार, चिकमारा अनिता गेड़ाम, चौखंडी ज्ञानसिंह नेताम, देवरी नवीन चौकसे, देवथाना गोपीचंद राणा, धनकोषा जयशीला आंनदराव उइके, दिग्धा समलोबाई कंगाली, घुनाड़ी कपुरचंद पटले, गोरेघाट हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, हरदोली रत्नमाला मिरचुले, हथोड़ा नीलमचंद गौतम, जाम दयालु पन्द्रे, जराहमोहगांव योगेश डोगरें, कलगांव बिन्दु चेतेश राहंगडाले, कालीमाठी पूर्णिमा चौधरी, कन्हड़गांव निशादेवी हिरकने, कटेधरा व्यकटराव राहंगडाले, कटेरा संजय सोनी, खैरलांजी……, खजरी सुरेन्द्र राहंगडाले, खमरिया मुकेश राहंगडाले, खरपड़िया इन्द्रपाल पटले, कोड़बी कलबला रमेश जगजीवन, कोड़मी पंचानंद हरदे, कोहका शीला दिनेश राहंगडाले, कोयलारी दिपीका जागेश डहरवाल, कोसमी शीला नंदकिशोर बिसेन, कोसुंबा शंकर डहरवाल, कुड़वा अनिता राजकुमार सोनगड़े, लखनवाड़ा बुधराम पटले, लिंगापौनार रविन्द्र वासनिक, लोहमारा सुदंरलाल बिन्झाड़े, महकेपार युवचंद सोनवाने, महदुली कोमल परिहार, मानेगांव नरबद धुर्वे, मोहगांव उर्मिला अशोक पटले, नांदी चैनलाल तुरकर, नंदलेसरा सुरेन्द्र कुर्वे, नंदोरा लक्ष्मी लेखचंद सोनगड़े, नवेगांव चन्द्रप्रभा युवराज वाघाड़े, परवाड़ाघाट चंद्रकला राजेन्द्र टांडेकर, पाथरवाड़ा भूमेश्वरी भूपेन्द्र पारधी, पौनियां गीता भलावी, सादाबोड़ी जितेन्द्र नेवारे, समतपुरी राखीचंद बोपचे, सावंगी अनिता उपरीकार, सावरी खेमचंद पटले, सेलवा पप्पु देशमुख, सिंगोड़ी नेमनबाई चंपालाल गौतम, सिरपुर मिताली प्रमोड़ खड़डायक, सीताखोह रेखा भुपेन्द्र देशमुख, सोनेगांव ललीत राहंगडाले, सुकली……, सुंदर सर्वेसती विशेष बिसेन, टेकाड़ी (म) ओमप्रकाश उइके, टेकाड़ी (भ) अनिता अनिल रावतकर, टेकाड़ी (क) प्रमिला लीलाधर भगत, तिरोड़ी फौजिया खान, उजाड़बोपली नत्थुलाल पटले, उमरी अब्दुल खलील उर्फ पप्पु, हथोड़ा नीलचंद गौतम, बम्हनी दयानंद धुर्वे, सुकली घनश्याम कुंजाम, बोलडोगरी रविन्द्र चकोले, जमुनिया उमेश पटले, बोथवा दिप्ती पराग ठाकुर सरपंच…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular