*तिरोड़ी में मवेशी बने सड़क दुर्घटना के जिम्मेदार*
तिरोड़ी में कई दिनों से सड़क पर बैठे मवेशियों और लावारिस मवेशी दुर्घटना के जिम्मेदार है आए दिन यह रोड में मदराते मुख मवेशी से एक्सीडेंट और जान व माल की हानि हो रही है।
और दिन तो दिन लेकिन रात के समय लोगो को अधिक परेशानी का सामना करना होता है जिसकी भरपाई मालिक द्वारा नहीं की जा रही है क्योंकि मवेशियों के मालिको का पता ही नहीं लग पाता है ऐसे में तिरोड़ी ग्रामीणों का कहना है की
तिरोड़ी पंचायत के कांजी हाउस में सारे रोड़ों पार मंडरा रहे मुख मवेशी को डाल दिया जाना चाहिए और इनके मालको के ऊपर कड़ा-से कड़ा जुर्माना लगाना चाहिए ताकि यह आपने अपने मवेशियों की अच्छे से देख रेख कर अपने जानवरो को अपने घरों में सुरक्षित रखे!!!