HomeMost Popularगंदगी और बदहाली पर आंसू बहा रहा किरनापुर

गंदगी और बदहाली पर आंसू बहा रहा किरनापुर

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा किरनापुर का यात्री प्रतीक्षालय (मुख्यालय में चारों ओर पसरी गंदगी से हो रही यात्रियों की आवाजाही)

किरनापुर:- जनपद पंचायत किरणापुर के अंतर्गत आने वाली 83 ग्राम पंचायतों का मुख्य केंद्र बिंदु ग्राम पंचायत किरनापुर के बस स्टैंड में जब बस पहुंचती है तो चारों ओर पसरी गंदगी कचरा और गंदा पानी अगवानी करता है, प्रतीक्षालय में टुटी कुर्सियां इन पर बैठना भी उनकी मजबूरी है, प्रतीक्षालय पर ताला लगा है,

जहां दो घड़ी आराम करना भी संभव नहीं है, प्रतीक्षालय में विगत कई दिनों से सेंटरिंग की लकड़ी व सीमेंट रखी हुई उस में ताला लगा हुआ यात्रियों के लिए मजबूरी का सबक बना हुआ है, यात्रियों को शौचालय के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है,

पुरुषों को तो नहीं बल्कि महिलाओं के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,,

प्रशासन दावा करता है कि प्रतिदिन बस स्टैंड की सफाई होती है मगर वहां चारों तरफ कचरा फैला है ,यहां जगह -जगह खाली बोतले, पॉलिथीन ,गुटके की पिक ,पाउच और फलों के छिलके बिखरे देखे जा सकते हैं, शौचालय इतना गंदा है कि यात्री उपयोग करने में झिझकते हैं ,शौचालय के भीतर पानी की उचित व्यवस्था नहीं है ,प्रतीक्षालय में ताला ही लगाना था तो बनाया क्यों?

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular