सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री राकेश जुझार
को सेवानिवृत्ति पर दी गई बिदाई
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सेवायें दे रहे सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री राकेश जुझार अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 30 जून 2022 को सेवानिवृत्त हो गये है। श्री राकेश जुझार को 05 जुलाई को जिला पंचायत सभा कक्ष में बिदाई दी गई। इस अवसर पर श्री विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर श्री जुझार को सम्मानित किया गया।
श्री राकेश जुझार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से अपनी शासकीय सेवा 24 नवंबर 1983 से जनपद पंचायत कटंगी से प्रारंभ की थी और जनपद पंचायत लालबर्रा में 30 जून 2022 को शासकीय सेवा यात्रा पूर्ण की। अपने सेवाकाल में डन्होंने निरंतर विभिन्न शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्विवाद पालन किया। श्री जुझार ने कार्यक्षेत्र में अलग पहचान बनाई और ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं में लाभान्वित करने में विनम्रता, सहजता एवं ईमानदारी से 38 वर्ष का योगदान दिया । उनके उत्कृष्ट कार्यो को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार एवं कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित में सादगी पूर्वक सेवा निवृत्त होने पर आत्मीय विदाई दी गई।