आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामा बिसेन को सेवानिवृत्ति पर दी गई बिदाई
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना बैहर में पदस्थ आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामा बिसेन 30 जून 2022 को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से निवृत्त हो गई है। पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामा बिसेन के सेवानिवृत्त् होने पर आज 06 जुलाई को जिला कार्यालय महिला बाल विकास बालाघाट में बिदाई कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी बिदाई दी गई।
बिदाई के इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा लूंबा, सहायक संचालक श्री प्रशांत ठाकुर, सुश्री वंदना धूमकेती, परियोजना अधिकारी श्री लकेश उके, कार्यालय स्टाफ से योगेश पात्रिकार, दुलीचंद बोपचे, योगेश खजरे, युगल किशोर गौतम, नीरज स्वामी, विनोद बरमैया, वर्षिला शेंडे, वीना दोहरे, वंदना मेरावी, देवीदत्त शर्मा, कन्हैयालाल और बैहर परियोजना की सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामा बिसेन का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और सभी ने उनके स्वस्थ्य, सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।