*काली पोस्टर के बाद अब शिव पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया, Tweet पर भड़के BJP नेता*
भोपाल.(JBT beureu) माँ काली के पोस्टर के बाद शिव-पार्वती को सिगरेट पीता दिखा कर लीना मणिमेकलाई ने इस विवाद को और आगे बढ़ा दिया है. फिल्म निर्माता Leena Manimekalai अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में पहले तो मां काली को सिगरेट पीता दिखाया था. जिसका पूर जोर विरोध चल रहा था, इसके बाद अब मीना ने अपने ट्वीटर में शिव पार्वती का रोल कर रहे कलाकार को सिगरेट पीता दिखा कर एक और बखेड़ा खड़ा कर दिया है.
Leena Manimekalai द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो पर राजनेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान है कि ये सब जानबूझ कर किया जा रहा है बहुत निंदनीय कृत्य है, हमारी भावनाओं को जानबूझकर आहत कर रहे हैं, हम लुकआउट सर्कुलर जारी करने वाले है, इसके साथ ही केंद्र सरकार और ट्वीटर को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि इस तरीक़े की जो महिलाएँ हैं या विकृत मानसिकता के लोग है वो ट्विटर को टूल की तरह उपयोग कर रहे हैं, ट्विटर इनको जल्द से जल्द हटाए और कार्रवाई करे..
वहीं मध्यप्रदेश से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इसका विरोध कर कहा है कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा एवं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि Leena Manimekalai की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा था. विवाद के बाद ट्विटर ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई का पोस्ट हटा लिया था.
जानिए कौन हैं
Leena Manimekalai?
लीना मणिमेकलई मदुरै के दक्षिण में स्थित सुदूर गांव महाराजापुरम की रहने वाली हैं. उनके पिता कॉलेज लेक्चरर थे. वो एक किसान परिवार से थीं और उनके गांव की प्रथा के मुताबिक प्यूबर्टी के कुछ साल बाद लड़कियों की शादी उनके मामा से करवा दी जाती थी. जब लीना को पता चला कि घरवाले उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं तब वह चेन्नई भाग गईं. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की. उन्होंने आईटी सेक्टर में नौकरी भी की. उन्होंने कई नौकरियां करने के बाद फिल्म बनाने के क्षेत्र में आने का फैसला किया.