HomeMost Popularभजन-कीर्तन कर सांसद और निर्माता को सद्बुद्धि देने की कामना,

भजन-कीर्तन कर सांसद और निर्माता को सद्बुद्धि देने की कामना,

*मां काली पोस्टर विवाद: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने भजन-कीर्तन कर सांसद और निर्माता को सद्बुद्धि देने की कामना, कांग्रेस और ममता बनर्जी पर बोला हमला*

भोपाल-(JBT beureu) मां काली के पोस्टर को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद गहरा गया है. मां काली के पोस्टर के बाद शिव-पार्वती को सिगरेट पीता दिखाया गया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मां काली के मंदिर के बाहर विधायक धरने पर बैठे हैं. भजन कीर्तन और पूजा अर्चना कर दोनों को मां काली से सद्बुद्धि देने की कामना की. हिन्दू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगी. सांसद और फ़िल्म निर्माता माफी मांगे.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने पोस्टर के बहाने कांग्रेस पर भी हमला बोला है. कांग्रेस के पास भी अब कुछ नहीं रह गया है. सिर्फ़ मुसलमानों की चापलूसी करनी है. टीएमसी सांसद इसको लेकर जल्द ही माफ़ी मांगे. मां काली ममता बनर्जी को भी थोड़ी सद्बुद्धि दे. कोई अपनी मां का अपमान कैसे सह सकता है. हम भी नहीं सहेंगे.


वहीं मां काली के पोस्टर के बाद शिव-पार्वती को सिगरेट पीता दिखा कर लीना मणिमेकलाई ने इस विवाद को और आगे बढ़ा दिया है. फिल्म निर्माता Leena Manimekalai अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में पहले तो मां काली को सिगरेट पीता दिखाया था. जिसका पूर जोर विरोध चल रहा है. अब मीना ने अपने ट्वीटर में शिव पार्वती का रोल कर रहे कलाकार को सिगरेट पीता दिखा कर एक और बखेड़ा खड़ा कर दिया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये सब जानबूझ कर किया जा रहा है बहुत निंदनीय कृत्य है, हमारी भावनाओं को जानबूझकर आहत कर रहे हैं. हम लुकआउट सर्कुलर जारी करने वाले है. इसके साथ ही केंद्र सरकार और ट्वीटर को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि इस तरीक़े की जो महिलाएँ हैं या विकृत मानसिकता के लोग है, वो ट्विटर को टूल की तरह उपयोग कर रहे हैं. ट्विटर इनको जल्द से जल्द हटाए और कार्रवाई करे.
बता दें कि Leena Manimekalai की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा था. विवाद के बाद ट्विटर ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई का पोस्ट हटा लिया था.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular