विजय निरंकारी सागर
सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा शुक्ला और पुत्र डॉक्टर देवपुरी शुक्ला ने सिविल लाइन वार्ड स्थित स्वीडिश मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया। श्री शुक्ला और उनके परिवार ने अन्य मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर प्रतीक्षा की तथा मतदान किया। मतदान के बाद शुक्ला परिवार ने अंगुली में लगी स्याही को भी प्रदर्शित किया।
इसके पूर्व आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला और जिले के निर्वाचन प्रेक्षक श्री निसार अहमद ने सिविल लाइन वार्ड के स्वीडिश मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया ।