विजय निरंकारी सागर
सागर नगरीय निकाय चुनाव सागर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इसमें देखने वाली बात मतदाताओं में मतदान देने कि काफी रूचि देखी गई गुरु गोविंद सिंह निवासी 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रा देवी बुधवानी ने गुरुगोविंद सिंह वार्ड में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया और यह संदेश दिया कि मतदान आवश्यक है मतदान ही लोकतंत्र में आधार है सभी लोगों को मतदान करना चाहिए यह आवश्यक संदेश जन जन तक दिया ये भारतीय जनता पार्टी के चंदू बुधवानी की माता जी हैं