HomeMost Popularअवैध शराब पर की बडी कार्यवाही, दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर...

अवैध शराब पर की बडी कार्यवाही, दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पकडी 25 पेटी देशी अवैध शराब

विजय निरंकारी सागर

अवैध शराब पर की बडी कार्यवाही, दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पकडी 25 पेटी देशी अवैध शराब*

पुलिस अधीक्षक सागर  तरूण नायक द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मादक पदार्थों के विक्रय, परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
इसी तारतम्‍य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीना) ज्योति  ठाकुर के निर्देशन मे, थाना केसली अंतर्गत जिला नरसिंहपुर एवं जिला रायसेन की सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध शराब परिवहन की सूचनाओं को दृष्टिगत रखते हुये, एसडीओपी देवरी  पूजा शर्मा के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई, एवं थाना स्‍तर पर मुखबिर पाबंद किये गये।
दिनांक 06.07.2022 की रात्रि थाना प्रभारी केसली  कृपाल मार्को को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि, वकील ठाकुर पिता फूलसिंह ठाकुर निवासी कुकवारा के खेत पर बन रहे ढाबा पर बडी मात्रा मे अवैध शराब रखी है, सूचना मिलने पर तत्‍काल कार्यवाही करते हुये गठित टीम के साथ दबिश दी गई, आरोपी पुलिस को देखकर भागे जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, जिनकी तलाश जारी है। ढाबा के भीतर तलाशी लेने पर दहलान में खाकी रंग के 11 कार्टूनों में देशी मदिरा मसाला लाल के रखे पाये गये, प्रत्येक काटुन में 180 ML के 50-50 पाव कुल 550 पाव (99 बल्क लीटर) कुल कीमती करीब 55000/ रूपये की मौके पर जप्त किया गया।
इसी प्रकार एक अन्‍य मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि ग्राम तेंदूडाबर में आरोपी नेतराज पिता जगदीश लोधी उम्र 30 साल निवासी तेंदूडाबर के घर के पीछे गेंहू के भूसा में भारी मात्रा में अवैध शराब रखे है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई जो आरोपी नेतराज पिता जगदीश लोधी घर पर मिला, भूसा पर चैक किया गया तो भूसे के अंदर 04 बोरियां मिली जिसमें देशी लाल मसाला शराब कुल 650 पाव कीमती 65000/- रूपये के रखे मिला।
आरोपियो के पास शराब रखने के संबंध में कोई लायसेंस नहीं होने से आरोपी नेतराज पिता जगदीश लोधी को गिरप्‍तार किया गया, आरोपी से शराब के रखने एवं परिवहन के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं एवं वकील ठाकुर पिता फूलसिंह ठाकुर निवासी कुकवारा व एक अन्‍य साथी की तलाश की जा रही है। आरोपियो के विरूद्ध दो पृथक-पृथक दो प्रकरण कायम कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, प्रआर. 1115 सेवकराम तिवारी, आर. 19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 1489 पुष्पेन्द्र यादव, आर. 1175 हुकुम सिंह धुर्वे, आर. 901 नीलेश, मआर. 1766 अनामिका गुप्ता ग्राम रक्षा समिति सदस्य अजय दुबे, राजकुमार जैन, यशवंत सेन, भागीरथ गौंड़ की सराहनीय भूमिका रही हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular