*ट्रैक्टर धोने से किया मना तो पड़ोसी ने मां बेटे को गंदी गाली एवं हाथ मुक्कों से मारकर पहुचाई चोट*
तिरोडी-तिरोड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोथवा में 30 जून की रात्रि करीब 8:00 बजे बोथवा निवासी बसंत शिवराम सराठे जाति गोंड के घर के सामने रहने वाले पड़ोसी उमेश परते एवं शिव परते को ट्रैक्टर धोने से मना करने पर गंदी गाली एवं बसंत शिवराम सराठे एवं उसकी मां को हाथ मुक्कों से मारकर चोट पहुंचाई जिसकी शिकायत बसंत शिवराम सराठे ने पुलिस थाना तिरोड़ी में दर्ज करवाई है
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी बसंत पिता शिवराम सराठे जाति गोंड उम्र 38 वर्ष निवासी बोथवा द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है।
जिसमें प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उनके पड़ोस में रहने वाला उमेश परते एवं शिव परते द्वारा ट्रैक्टर धो रहे थे जिसका पानी हमारे आंगन में आ रहा था तब मेरी मां धुरपताबाई तथा मै उन लोगों को ट्रैक्टर धोने से मना किया तब उन लोगों ने मुझे और मेरी मां को समय करीबन रात्रि 8:00 बजे गंदी गंदी गाली देकर तथा मेरी मां को हाथ मुक्कों एवं लातों से मारकर और धक्का देकर गिरा दिए जिससे दाहिने पैर में अंदरूनी चोट लगी है शिव परते और ओमेश परते ने हम दोनों को जान से मारने की धमकी दी है यह घटना को यशवंत सराठे और अनीता बाई सराठे द्वारा प्रत्यक्ष देखा गया है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294,323,506,34 ताहि का अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है एवं मामले की जांच कर रही है.
“पानी के लिए मना करने पर पड़ोसी ने मेरे पति को कालर पकड़कर मारे मेरी सास बचाने दौड़ी तो उसको हाथ मुक्कों एवं लात से मारे जिस पर वह उठ नहीं पा रही थी सरकारी अस्पताल कटंगी ले जाकर एक्सरे करवाने पर डॉक्टर ने दाहिने पैर में जॉइंट से फैक्चर बताया है”
अनिता बाई सराठे बोथवा
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर