*बालाघाट में रफ्तार का कहर: बस का इंतजार कर रही नर्सिंग की छात्राओं को वाहन ने कुचला, 2 की मौके पर मौत, दो छात्रा घायल*
बालाघाट। मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालाघाट जिले के वारासिवनी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने छात्राओं को रौंद दिया. जिससे दो छात्राओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना उस वक्त हुई जब छात्राएं अपने घर आने के लिए बस का इंतजार कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक घटना बरबसपुर चौक के पास की है. एक निजी कॉलेज में नर्सिंग का कोर्स कर रही छात्राओं को एक अज्ञात वाहन ने कुचला है. जिससे दो छात्राओं की मौके पर मौत हो गई. जिनकी पहचान कुमारी साक्षी धामडे निवासी चिखला और कुमारी निशा ठाकरे निवासी सिकंदरा के रूप हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने छात्राओं के शव का पंचनामा कर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
इस घटना में दो छात्रा घायल है. जिनका नाम कुमारी कविता और प्रिया पंचेश्वर है. दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. बताता जा रहा है कि छात्राएं अपने घर आने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.