HomeMost Popularशिक्षा का मंदिर गिरने की कगार पर

शिक्षा का मंदिर गिरने की कगार पर

3साल में जर्जर हुआ किरनापुर पानगांव का हाईस्कूल ,गिरने की कगार पर

किरनापुर- विकासखंड पानगांव मे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मद से स्वीकृत शासकीय हाई स्कूल पानगांव जिसकी लागत 94.35 लाख का भूमि पूजन मुख्य अतिथि माननीय गौरीशंकर बिसेन मंत्री मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण एवं कृषि विकास व सांसद बोधसिंह भगत, श्रीमती रेखा बिसेन जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा भूमिपूजन 2016-17 में किया गया था, यह स्कूल भवन 3 साल में ही जर्जर स्थिति में पहुंच गया है ,स्कूल की दीवारों में जगह-जगह दरारें आ चुकी है ,वहीं कालम भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिरने की कगार पर पहुंच गई है, कई जगह तो कालमों में 3 इंच से ज्यादा मोटी गहरी दरारे हैं, इसके अलावा पेयजल के लिए लगी टोटियों के नीचे दीवारों पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, ग्रामीणों का कहना है कि भवन को देखकर ऐसा लगता है कि वह कभी भी धराशाई हो सकती है, फिर भी स्कूल द्वारा इसी भवन में कक्षाएं संचालित की जा रही है !

क्या भगवान भरोसे चलता रहा निर्माण कार्य निर्माण घोटाले के सामने आने के बाद ग्राम वासियों कहना है कि आमजन जब अपने लाखों रुपए की लागत से मकान बनाते हैं, तो उन्हें भी भरोसा रहता है लेकिन पीआईयू विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनवाए गए शासकीय भवनों में निर्माण के 3 साल बाद भवनों की ऐसी खस्ता हालत हो गई है, इससे लोगों का सवाल है कि क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता देखना तक मुनासिब नहीं समझा ,और निर्माण भगवान भरोसे चलता रहा!
किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular