तीसरे चरण में भी उत्साह के साथ मतदाताओं ने किया मतदान
तीनों विकासखंड में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान
महिलाओं में दिखा विशेष उत्साह, मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लगी कतारें
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 08 जुलाई 2022 को तृतीय चरण में बालाघाट जिले के तीन विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान कराया गया।
आज 08 जुलाई को मतदान केन्द्रों पर सुबह 06 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थी। जिले के तीनों विकासखंड के ग्रामों में मतदान के प्रति मतदाताओं, युवाओं एवं बुजुर्गो में उत्साह देखा गया। विशेषकर महिला महिलाओं में गांव के विकास के लिए अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने की तत्परता दिखाई दी।
जिले के तीनों विकासखंडों में मतदान के लिए व्यवस्थित मतदान कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किये गये थे। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी रखने के लिए सेक्टर आफिसर के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी।