HomeMost Popularआकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानियां बरतें

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानियां बरतें

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानियां बरतें

     वर्षा ऋतु के दिनों में प्राय: आसमान में बिजली चमकने एवं बिजली गिरने की घटनायें होती है। आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में जन-धन की हानि होती है। ऐसी स्थिति में यदि पहले से बचाव एवं सुरक्षा उपायों का पालन किया जाये तो जन-धन की हानि से बचा जा सकता है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग की ओर से जिले के किसानों एवं आम जन को आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानियां बतरने की अपील की गई है।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय एवं उप संचालक कृषि श्री राजेश खोब्रागड़े ने जिले के किसानों एवं आम जन को सलाह दी है कि अगर किसान भाई बिजली गिरने वाले इलाके में हैं, तो खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आस पास बिल्कुल न जाएं। इसके साथ ही धातुओं के बर्तन धोने से बचें, नहाने से बचें । बारिश और जमा पानी में खड़े होने से बचें। आसमान में बिजली चमके तो छाते का इस्तेमाल भी न करें और बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें । अगर आपके आसपास पेड़ हैं तो पेड़ की ऊंचाई के चार गुना दूर खड़े हो जाये। बिजली गिरने की स्थिति में किसान भाई घर के अंदर चले जाएं। अगर आप कहीं बाहर हैं और घर जाना संभव नहीं है, तो सब से पहले खुली जगह पर ही कान बंद करके घुटनों के बल बैठ जाएं और अपने शरीर को बहुत ही कम स्थान में समेट ले ताकि बिजली गिरने की स्थिति में आप पर कम प्रभाव हो। इससे खतरा टल सकता है, इसके बाद घर चले जाएं। वषर्सा ऋतु के दिनों में जिले में बिजली गिरने की सम्भावना को देखते हुए किसान भाईयों के लिए चेतावनी है कि जानवरों जैसे गाय, भैस, बकरी आदि को खुले में चराते वक्त सावधानी बरते । थोड़ी सी सावधानी एवं सर्तकता से जीवन रक्षा की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular