सीआरपीएफ के रिटायर डाग की 15 जुलाई को होगी नीलामी
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 123 वीं बटालियन का डाग जैक रिटायर हो चुका है। इस डाग को पब्लिक नीलामी के माध्यम से किसी भी वर्दीधारी सदस्य, एनजीओ या अन्य जन साधारण को दान स्वरूप भेंट किया जाना है। रिटायर डाग जैक की नीलामी 15 जुलाई 2022 को कार्यालय, कमांडेंट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, 123 वीं बटालियन के भरवेली में की जायेगी। लेब्राडोर नस्ल के रिटायर इस डाग जैक की आयु 10 वर्ष है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सीआरपीएफ-123 वीं बटालियन भरवेली के कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 9425734273 पर सम्पर्क किया जा सकता है।