HomeMost Popularबरेली के ग्राम पंचायत कठर्रा में सरकारी हैंडपम्पों का हाल बेहाल।...

बरेली के ग्राम पंचायत कठर्रा में सरकारी हैंडपम्पों का हाल बेहाल। प्रधान व सचिव से कई बार ग्रामीणों की मांग पर भी नहीं ठीक हुए गांव के सरकारी हैंडपम्प।

ग्राम पंचायत कठर्रा में सरकारी हैंडपम्पों का हाल बेहाल।

देवरनिया आदेश कुमार की रिपोर्ट

प्रधान व सचिव से कई बार ग्रामीणों की मांग पर भी नहीं ठीक हुए गांव के सरकारी हैंडपम्प।

देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के ग्राम पंचायत कठर्रा में सरकारी हैंडपम्प सालों से खराब पड़ा हुआ है ।
जवकि गांव की आबादी लगभग सात हजार है।इतनी बड़ी आबादी के बावजूद सरकारी हैंडपम्प ठीक कराने की ग्राम प्रधान व सचिव मनोज कुमार पटेल सुध नहीं ले रहे हैं। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान मोहम्मद हसन व सचिव मनोज कुमार पटेल से इस मामले में कई बार हैंडपम्प ठीक कराने की मांग कर चुके हैं । लेकिन उसके बाद भी दोनों गावँ के जिम्मेदार चुप्पी थामें बैठे हैं। जबकि गर्मी में ग्रामीणों को प्यास बुझाने को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है, कि पिछले चार महीने पूर्व सरकारी नलों पर लाखों रुपए सरकारी निधि से निकाला भी जा चुका है।लेकिन मौके पर विकास की वास्तविकता कुछ और ही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular