HomeMost Popularबरेली के वरिष्ठ व्यापारी के घर हुई 32 लाख की चोरी, सीसीटीवी...

बरेली के वरिष्ठ व्यापारी के घर हुई 32 लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना

बरेली के वरिष्ठ व्यापारी के घर हुई 32 लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना

जनपद बरेली _ बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के डीडी पुरम निवासी नमन गुप्ता सुपर मार्केट कारोबारी के घर के ताले तोड़कर चोरों ने 18 लाख रुपये कैश और 14 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिये। सब टोटल 32 लाख की चोरी कर ली। परिवार तीन दिन के लिए जागेश्वर धाम गया था। घर मे कोई नही था घर खाली पड़ा हुआ था। सूचना मिलने के बाद बारादरी थाना पुलिस ने घर पहुच कर चोरी का जायजा लिया है। चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है ।
थाना बारादरी के क्षेत्र डीडीपुरम के रहने वाले नमन गुप्ता का सुपर मार्केट है। वह अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले जागेश्वर धाम गए थे। गुरुवार की रात 1:14 पर चोर उनके घर में घुस गये। चोरों ने दरवाजे, लाकर और अलमारी के ताले तोड़ दिए। उन्होंने 18 लाख रुपये कैश और 14 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिये। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। शुक्रवार रात को नमन गुप्ता परिवार के साथ बरेली पहुंचे। तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने बारादरी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने घटना का जायजा लिया है। सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीरों के जरिए पुलिस खुलासे में लगी हुई है। पुलिस चोर की तलाश कर रही है ।

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular