*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 74 वा स्थापना दिवस*
अभाविप अपने 75 वर्ष पूर्ण करने जा रही हैं जिसके निमित परिषद इस वर्ष को बहुत ही उत्साह और पर्व के साथ मना रही हैं।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के द्वारा तिरोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पीड़ित व्यक्तियों को फल वितरण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत तिरोड़ी के सरपंच फिरोज खान जी एवं सांसद प्रतिनिधि अविनाश देशमुख जी
पत्रकार प्रत्यूष दुबे जी तथा ABVP कटंगी तिरोड़ी खैलांजी के भाग संयोजक हर्ष रायकर, कटंगी इकाई के नगर अध्यक्ष त्रिलोक राउत जी ,नगर मंत्री टिंकल बाघमारे, वारासिवनी भाग संयोजक देवेश बिसेन , शियोग गोस्वामी, सिद्धार्थ मेश्राम, शिवम मेश्राम, एकता सोनवाने, अल्का अमुले, उमा बिसेन, प्रीति व अन्य लोगो की उपस्थिति रही ।