12 जुलाई से प्रारंभ हो रही है स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा
शासकीय ज.शं. त्रि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के प्राचार्य ने बताया कि राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के 08 जुलाई 2022 के पत्र अनुसार कक्षा MA. I SEM. GEOGRAPHY, M.SC. III SEM. CHEMISTRY, LL.B. V SEM के कोविड से प्रभावित छात्रों की परीक्षा की समय-सारणी वि.वि. द्वारा घोषित कर दी गई है। परीक्षा दिनांक 12 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो रही है। जिले के संबंधित परीक्षार्थी परीक्षा समय-सारणी अनुसार परीक्षा में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हों। परीक्षा केन्द्र, क्रमांक-जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट (101)