नगरीय निकाय निर्वाचन-2022
बालाघाट, कटंगी एवं लांजी में गणना पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के दूसरे चरण में 13 जुलाई 2022 को नगर पालिका बालाघाट, नगर पंचायत कटंगी एवं नगर पंचायत लांजी में पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। नगरीय निकाय निर्वाचन में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से मतदान कराया जायेगा। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 20 जुलाई को की जायेगी। मतगणना के लिए आज 10 जुलाई को बालाघाट, कटंगी एवं लांजी में गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय ने कटंगी में गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को सुना और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों से कहा कि वे मतगणना के दौरान अपना काम जिम्मेदारी के साथ करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। मतगणना के दौरान मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।