राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब द्वारा किया गया वृक्षारोपण
शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। दिनांक 08 जुलाई को राज्यपाल एवं कुलाधिपति के पदभार ग्रहण करने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना
स्वयंसेवकों के साथ प्राध्यापकगणों ने वृक्ष लगाएं। इसके साथ ही वृक्षों के देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। समारोह में मुख्य रुप से डॉ. पी.एस. कातुलकर, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. उषा सिंह, प्रो. अनिल पंचारिया, डॉ. तेजेन्द्र सिंह शिव, डॉ. योगेश विजयवार, डॉ. आशा गोहे, डॉ. प्रवीण कौशले, प्रो. राकेश पटले, प्रो. लाल सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बी.के. ब्रम्हे (इको क्लब प्रभारी) एवं डॉ. दुर्गेश एम. अगासे (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।