HomeMost Popular*इंद्रपाल पटले बने खरपड़िया सरपंच*

*इंद्रपाल पटले बने खरपड़िया सरपंच*

*इंद्रपाल पटले बने खरपड़िया सरपंच लोगो ने नाच गाकर मनाई खुशी*

तिरोडी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में खरपड़िया पंचायत के लिए भाग्य अजमा रहे 6 प्रत्याशियों में कांग्रेस समर्थित इंद्रपाल पटले ने 322 मत लेकर विजय हुए जबकि उनके प्रतिद्वन्दी अनूप साकरे को 279 मत प्राप्त हुए इस प्रकार इंद्रपाल पटले ने अपने प्रतिद्वंद्वी अनूप साकरे को 43 मतो से पराजित कर खरपड़िया ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर विजयश्री हासिल की है ज्ञात हो कि खरपड़िया ग्राम पंचायत के अंतर्गत हीरापुर,सिवनहेटी, कन्हार टोला गांव आते है जिसमे कुल 1343 मतदाता है एवं 1210 मत पड़े जिसमें 69 मत रिजेक्ट हुए। इंद्रपाल पटले ने जीत हासिल करने पर समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं गांव के विकास में हमेशा आगे रहकर कार्य करने का वादा किया है।गाँव वालों ने भी अपने नए सरपंच को हार पहनाकर एवं गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी एव ढ़ोलो की थाप पर नाचते गाते जुलूस निकालकर खुशियां मनाई।

तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular