ट्रैफिक पुलिस को नहीं है गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार
ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को रोककर चेकिंग के कई तरीके अपनाए जाते हैं। पुलिसकर्मी आपको हाथ से वारा करके रोक सकता है और वाहन के पेपर चेक कर सकता है गाड़ी की चाबी निकालने का लेकिन उसे चलती गाडीं के आगे बेरिकेट्स लगाकर रोकने का कोई अधिकार नहीं है।
कभी किसी चालक के पास वाहन के कागजात जैसे गाड़ी का बीमा लाइसेंस आदि नहीं होते हैं। इसके अलावा कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां भी होती है जब 3 सवारी, हेलमेट न पहनने के कारण, गलत दिशा में गाड़ी चलाने, नशे में ड्राइविंग करने के कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालक को पकड़कर जुमाने के तौर पर उसका चालान काटा जाता है। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान ये सब नजारा दिखाई देना आम बात है। आपको मालूम होना चाहिए सूचना के
अधिकार के तहत निकाली गई जानकारी के अनुसार किसी भी पुलिसकर्मी को चाहे वह किसी भी रैंक का हो, उसको दोपहिया, तिपहिया वाहन चालक को रोककर चाबी निकालने का किसी को भी अधिकार नहीं है। साथ ही नए मोटर कल एक्ट के अनुसार ट्रैफिक पुलिस को वाहन चालक से मारपीट करना, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने, गाली देने का भी कोई अधिकार नहीं है।