बहेड़ी में शांतिपूर्ण ढंग से मना ईद-उल-अजहा
संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट
बरेली : जिले के बहेड़ी क्षेत्रों में त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल- -अजहा शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े बंदोवस्त रहे। अधिकांश जगहों पर दोनों समुदाय के लोगों ने मिल जुलकर पर्व का आनंद लिया। लोगों ने एक दूसरे को पर्व की मुबारकबाद भी दी। ईद-उल-अजहा का पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ शांति व सौहार्द भरे माहौल में मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में बकरीद की विशेष नमाज अकीदत के साथ अदा की व जीवन में उन्नति, खुशी, समृद्धि तथा देश में शांति की सलामती की दुआएं मांगी।
लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद भी दी। मौके पर लोगों ने सेवईयां खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा भी कराया। बड़े-बूढ़े सहित खासकर बकरीद को लेकर बच्चे अति उत्साहित थे। सुबह बकरीद की विशेष नमाज पढ़कर लोगों ने खुदा राह में बकरे व भेड़ आदि की कुर्बानी की। अल-सुबह से ही लोग फिजां में इत्र की खुशबू बिखेरते मस्जिदों की ओर कूच करने लगे। खचाखच भरी मस्जिद में स्थान के अभाव में देर से पहुंचने वालों को दूसरी मस्जिदों में जाना पड़ा। परंपरा को निभाते हुए कई मस्जिदों के बाहर भी नमाज पढ़ी गई। नए वस्त्रों में सजे बच्चे, युवा व बुजुर्ग नये वस्त्रों में ईदगाह व मस्जिदों की ओर उत्साह के साथ जाते देखे गए। बरेली जिले की तहसील बहेड़ी मैं ईदगाह मियांवाली मस्जिद बाजार वाली मस्जिद ताज मस्जिद जामा मस्जिद मोती मस्जिद व अन्य मस्जिद तमाम ईदगाहों पर बकरीद को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई। विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। ईदगाह में नमाज अता करने आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर भी प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। एसडीएम पारुल तरार व सीओ बहेड़ी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी लगातार भ्रमणशील रहे।