HomeMost Popularविकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत काकूपुर मे नही हुआ वृक्षारोपण

विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत काकूपुर मे नही हुआ वृक्षारोपण

विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत काकूपुर मे नही हुआ वृक्षारोपण

ग्राम सभा मे आये पेडो का रोपण न कर जंगल मे फेंका

कोथावां/हरदोई_उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु व्रहद वृक्षारोपण अभियान की शुभारंभ करते हुये परिकल्पना की गयी कि वृक्षारोपण से उप्र मे निश्चित ही पर्यावरण मे सुधार आ जायेगा।इसी अभियान के तहत जनपद को 35 करोड़ पेड लगवाने थे।जिसे जिलाप्रशासन द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों मे भी पौधों का आबंटन कराया गया।लेकिन ग्राम प्रधान व पंचायत स्तर पर नियुक्त कर्मचारियों ने पौधारोपण कराना भी मुनासिब नही समझा। पौधारोपण न कराने का मामला विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत काकूपुर का प्रकाश मे आया है। इस ग्राम पंचायत मे जिम्मेदारो ने पौधारोपण के लिये आये 2700 पौधों को जमीन पर न लगवाकर जंगल मे फेक दिये। वृक्षारोपण के लिये कई प्रजातियों के पौधे ग्राम पंचायतों को मुफ्त उपलब्ध कराए गये थे।प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत काकूपुर मे चरागाह आदि की भूमि पर वृक्षारोपण के तहत लगवाए जाने हेतु ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी क्षेत्रीय लेखपाल की उपस्थिति में 2700 पौधे रोहित कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को साकार करने के प्रयास किए जा रहे थे। पर वहीं कुछ पौधों को इन सभी उपरोक्त जिम्मेदारों की उपस्थिति में लगवा दिया गया तो कुछ पौधों को लावारिस अवस्था में खड़ी जंगल रूपी घास में फेंक दिया गया जो तपती धूप में सूखकर पूरी तरह नष्ट हो गए।फेके गये पेडों की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिलने पर मौके पर जाकर देखा गया तो कई प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधे पूरी तरह टूटे एवं लावारिस अवस्था में सूखे पड़े हुए थे कुछ पौधे छिपाने की मंशा से झाड़ियों के अंदर फेंक दिए गए थे जिन्हें ग्रामीणों ने मौके पर निकालकर बाहर डाला गया।जिसके संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान राम प्रताप से पूछे जाने पर बताया गया कि मेरे यहां पूरे 2700 पौधे लगा दिए गए हैं एक भी पौधा खराब नहीं हुआ है जबकि मौके पर कुछ सूखे कुछ हरे पौधे लावारिस अवस्था में पड़े पाए गए।पौधरोपण के संदर्भ मे दूरभाष पर क्षेत्रीय लेखपाल नैमिश पांडे से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने ने बताया कि मेरे हिस्से में 150 पौधे लगवाने के लिए शासन से मिले थे जिन्हें मैंने मौके पर लगवा दिये है अन्य पौधों के विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है।जबकि वृक्षारोपण के तहत मौके पर महज 400 पौधे ही लगाये जा सके हैं।इस सन्दर्भ मे ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज मिश्रा के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल ग्राम प्रधान की उपस्थिति में सभी पौधों को बेहतर ढंग से लगाया जा चुका है।लावारिस फेके गये पौधो के बारे मे खण्ड विकास अधिकारी पंकज यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान मे नही है।जांच कराकर सभी जिम्मेदार लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। राहुल तिवारी के साथ पुनीत मिश्रा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular