HomeMost Popularडीएपी एवं एनपीके उर्वरक लेकर मालगाड़ी का रैक बालाघाट पहुंचा

डीएपी एवं एनपीके उर्वरक लेकर मालगाड़ी का रैक बालाघाट पहुंचा

डीएपी एवं एनपीके उर्वरक लेकर मालगाड़ी का रैक बालाघाट पहुंचा

10 जुलाई को 2578 मिट्रीक टन डीएपी एवं एनपीके उर्वरक लेकर मालगाड़ी का एक रैक बालाघाट रेलवे स्टेशन पहुंच गया है। इसमें बालाघाट जिले के लिए 776 मिट्रीक टन डीएपी एवं 707 मिट्रीक टन (20:20:0:13)एपीके उर्वरक बालाघाट जिले के लिए है। शेष उर्वरक सिवनी एवं मंडला जिले के लिए है। जिले को आबंटित इस उर्वरक को डबल लाक केन्द्रों एवं सहकारी समितियों में भंडारित किया जा रहा है।

उप संचालक कृषि श्री राजेश खोब्रागड़े ने बताया कि डबल लाक केन्द्र गर्रा में 100 मिट्रीक टन, लालबर्रा में 100 मिट्रीक टन, बैहर में 176 मिट्रीक टन, वारासिवनी में 150 मिट्रीक टन, कटंगी में 100 मिट्रीक टन एवं लांजी में 150 मिट्रीक टन डीएपी सीधे पहुंचाया गया है। इसके अलावा सहकारी समिति जरेरा, खुरसोड़ी, हट्टा, नाहरवानी, किरनापुर, बड़गांव, मानेगांव, बोलेगांव, मोहझरी, सेवती, सावंगी, वारासिवनी, कायदी, डोंगरमाली, दीनी, नवेगांव, रामपायली, सालेबर्डी, टेकाड़ीघाट, खैरलांजी, भौरगढ़, मोवाड़, खमरिया, डोकरबंदी, गारापुरी, लालबर्रा, मिरेगांव, साल्हे, मोहगांव-ध को 30-30 मिट्रीक टन उर्वरक किसानों को प्रदाय करने के लिए भंडारित किया गया है। किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे अपनी सहकारी समिति से जरूरत के अनुसार उर्वरक का उठाव करें। जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular