… न कोई बन्दा रहा,न बन्दा नवाज।
रिछा व देवरनिया मे शांति से अदा हुई ईद उल अजहा की नमाज।
देवरनिया। ईद उल अजहा का पर्व रविवार को अमन व शांति से अदा की गयी।
मुस्लिम बहुल्य रिछा कस्बे की अहले अहीस ईदगाह मे सुबह साढे छह बजे इमाम इशहाक व अहले सुन्नत ईदगाह मे साढे सात बजे इमाम मासूम अली ने ईद की नमाज अदा कराई।इसके अलावा कस्बे की मस्जिदों मे भी नमाज हुई कादरी मस्जिद मे मुफ्ती शमशाद मन्जरी,मोती मस्जिद मे इमाम हाफिज मुबीन, विलाल मस्जिद मे इमाम हाफिज तनवीर ने ईद की नमाज अदा कराई।
नगर पंचायत देवरनिया, मुंडिया जागीर, गिरधरपुर, नगर पचांयत रिछा,जोखनपुर समेत पुरे ग्रामीण इलाकों मे भी ईद उल अजहा की नमाज अदा कर बकरों की कुर्बानी देनर हजरत इब्राहिम अहलैहसलाम की याद को ताजा किया गया। इस मौके पर पुरे देवरनिया कोतवाली क्षेत्र मे शांति रही,इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह व रिछा चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार गशत पर रहे,और अपनी निगरानी मे शांति से नमाज अदा कराई।