दाह संस्कार से लौट रही ट्रैंकटर ट्राली पलटी, 12 घायल एक की हालत नाजुक
बिलग्राम के ग्राम छिबरामऊ के राजघाट से दाह संस्कार करके वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिसमे तीन लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है एक कि हालत नाजुक बनी हुई है सूचना मिलने पर मौके पहुचे कस्बा इंचार्ज जितेंद्र यादव ने ऑटो रिक्शा व पुलिस की जीप पर बैठाकर सभी को बिलग्राम सीएचसी भेजा गया। उनका उपचार चल रहा है। गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।सोमवार को बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम बरगांवा में मृत्यु हो गई थी ।शवदाह के लिए गांववासी एवम सगे संबंधी बिलग्राम छिबरामऊ राज घाट पर गए थे। शव को जलाने के बाद ट्रैक्टर से लोग वापस घर आ रहे थे। तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर जैसे ही गुलाब बाड़ी चूंगी के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर उसकी ट्राली पलट गई। ट्राली के नीचे दबने से
लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे तीन लोगों को रैफर कर दिया गया है जिसमे एक हालत कमजोर बताई जा रही है (1)पशुराम उम्र 55 वर्ष (2) राजेश पाल पुत्र साहब लाल (3) राम केवल पुत्र मक्कू जिसमे दो वियक्ति अपनी रिस्तेदारी में आये थे एक बेनीगंज व बाघोली के है