*पीड़ित महिला ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार*
*दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*
ब्यूरो रिपोर्ट शिवम दीक्षित
शाहजहाँपुर:-मोहल्ला गढ़ी गाड़ी पुरा,आरसी मिशन थाना की घटना..
“दबंग,अजमेरी”,शहजाद,आजम,शादाब,अदील,शोराब सहित अन्य लोगों को लेकर मोहल्ले के ही सरताज के घर छुरीओ चाखू, व लाठी डंडों से लैस हो कर घर में जा घुसे और सरताज बीवी शाहाना, बेटे फरमान व एक रिश्तेदार जो उस वक़्त सरताज के घर मे मौजूद था हफ़ीज़ पर हमलावर हो गय जिसमे उन्हें गम्भीर चोटे आई शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोग आ गए जिसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
सरताज ने बीवी व बेटे पर हुए हमले की शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का पीड़ित को भरोसा दिलाया।
लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं वह योगी जी से अपील करते हैं की इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।