रिक्शा चलाने निकला नकली नोटों का सप्लायार , 42 हजार बरामद
मीरगंज पुलिस ने 42 हजार रुपये की नकली नोटों के साथ आरोपित को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र में रिक्शा चालक नासिर आरोपी के पास से दो हजार का एक असली नोट मिला और सब नकली नोट , पुलिस के मुताबिक, आरोपित को शेखूपुरा में बम्बईया चाय की दुकान के पास से पकड़ा गया तलाशी में उसे पास से दो-दो हजार के 21 नोट बरामद किए गए। 22 वां नोट असली बरामद हुआ,
पूछताछ में नासिर आरोपित ने स्वीकारा कि वह यह नोट मुरादाबाद से वह छोटू नाम के व्यक्ति से लाता था। दोनों मुरादाबाद में रहकर रिक्शा चलाते थे,यही से छोटू ने उसे नकली नोटों के बारे में जानकारी दी और लालच में काम शिरू कर दिया,
रोडवेज के पास वह नकली नोटों की सप्लाई देता छोटू के बारे में अधिक पूछताछ पर उसने कहा कि वह उसका सिर्फ नाम जानता है और उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है,
रिक्शा चालक ने स्वीकार किया कि वह नकली नोट खपाने के मामले में बदायूं व मीरगंज में पहले भी पकड़ा जा चुका पुलिस अब छोटू के बारे में जानकारी जुटा रही है। आशंका है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है, थाना मीरगंज के मोहल्ला सरायखाम का है मामला,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट