मोहर्रम व सावन के मद्देनजर एसपी ग्रामीण ने ली मीटिंग आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनाए त्यौहार।
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ बृहस्पतिवार को थाना परिसर में सावन और मोहर्रम के उपलक्ष्य में पीस कमेटी की
बैठक आयोजित की गई।जिसमें पहुंचे एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने सभी से शांति सौहार्द वनाये रखने की अपील की।साथ ही अपराधियों की गोपनीय सूचना देकर पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।बैठक के बाद एसपी ग्रामीण ने टोल के पास कावरिया मंदिर पर जाकर पुलिस की व्यवस्थाओं को भी देखा।
बैठक में एसपी ग्रामीण ने दोनो समुदाय के लोगो से एक दूसरे के त्योहार में सहभाग करके भाईचारा की मिशाल कायम करने की अपील करते हुए कहा कि कानून का पालन करे। कहा कि स्मैक के नाम से जाने जाना वाला कस्बा में स्मैक तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही होने से जनता को काफी राहत मिली है। सभी से कहा कि अब किसी स्मैक तस्कर को यहां पनपने नही दे। इनका सहयोग करने के बजाय इनकी गोपनीय सूचना देकर पुलिस की मदद करे।बताया स्मैक ऐसा जहर है जिसकी लत लगने पर भविष्य की कई पीढ़ियां बर्बाद हो जाती है।कहा इस कार्य मे लिप्त लोगो को प्रेरित करके स्मैक तस्करी करने से रोकने का सभी कार्य करे। साथ ही सोसल मीडिया पर कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट डालकर माहौल विगाड़ने का कार्य विल्कुल नही करे। ताकि पुलिस कार्यवाही से बच सके।थाना प्रभारी संजय सिंह को नेशनल हाइवे पर जिन मंदिरों पर कावरिया रुकते है। वहाँ पुलिस पिकेट बढ़ाने और जनता के बीच जाकर सामंजस वनाने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, अमित साहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, सभासद महेंद्र पाल शर्मा, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद तस्लीम उर्फ टिंकू, राष्ट्रीय मानव अधिकार के मंडल अध्यक्ष ठाकुर उमेश सिंह, प्रमुख समाज सेवी हरीश कातिव, सभासद अनिल सिंह, वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, जतिन चौहान, अमन सिंह, ताहिर रजा नूरी, एम इश्तियाक खान, बख्तियार अहमद अंसारी, नईम अंसारी, पूर्व प्रधान पुत्तन खां, पूर्व प्रधान लक्ष्मी नारायण बीडीसी सदस्य पूरा लाल कश्यप, पूर्व प्रधान अशोक बाल्मीकि आदि लोग के अलावा फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र प्रधान एवं हिंदू मुस्लिम समुदाय के प्रमुख समाजसेवी गणमान्य व्यक्तियों के अलावा आसपास क्षेत्र के लोग मौजूद रहे इस मौके पर चौकी प्रभारी ललित कुमार स्टाफ के साथ मौजूद रहे,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट