दुर्घटना को निमत्रण दे रहा छोटा पुलिया
गोरेघाट —– ग्राम गोरेघाट में बस्ती के अंदर एक छोटा पुलिया है जिसमे आए दिन दुर्घटना हो रही है लेकिन ना पी डब्लू डी के अधिकारी इसकी सुध ले रहे है और ना ही पंचायत वाले इसे ठीक करवा रहे है जबकि मेन रोड में पुलिया आधी से ज्यादा टूट गया है । ग्राम गोरेघाट से सीधे तुमसर जाने वाले और महकेपार, बालाघाट जाने वाले इसी मार्ग से होकर गुजरते है। जब भी थोड़ी बारिश होती है तो इस रोड में पानी भर जाता है तो समझ ही नही आता है की यंहा कोई पुलिया है। आते जाते मोटर साइकिल और चार चका वाहन कभी भी इस पुलिया में घुस जाते है अभी तक तो बड़ी घटना नही हुई है मगर छूट मूट घटना होते ही रहती है। लगता है जब बड़ी घटना घट जाएगी तब तब सासन प्रशासन की नींद खुलेगी।अब देखना है की कब इस छोटे पुलिया की मरम्मत की जाती है।
Kaisa gav or gav ki panchayat hai