*@Shahjahanpurpol*
⚧ *प्रेस नोट- जनपद शाहजहाँपुर रुट डायवर्जन* ⚧
*श्रावण माष के प्रत्येक शनिवार की प्रात: 08:00 बजे से मगंलवार दोपहर 12:00 तक*
*दिनांक 14.07.2022 से प्रारम्भ हो रहे श्रावण माष के अवसर पर जनपद शाहजहापुर में यातायात के सुचारू रूप से संचालन हेतु निम्न प्रकार से वाहनों का यातायात डायवर्जन किया जाता है। यह डायवर्जन श्रावण माष के प्रत्येक शनिवार की प्रातः 08:00 बजे से मंगलवार दोपहर 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।*
⚧ *लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए थाना कटरा से बरेली की तरफ भेजे जायेंगे।*
⚧ *फर्रुखाबाद एवं बदायूं से शाहजहापुर आने वाले वाहन याकूबपुर तिराहे से मदनापुर कटरा, तिलहर होकर शाहजहांपुर आयेंगे।*
⚧ *पीलीभीत की ओर से आने वाले भारी वाहन हमजापुर चौराहे ( थाना निगोही) से पुवायां की ओर जायेंगे। निगोही से पुवायां से मोहम्मदी रोड शंकरपुर तिराहा (थाना मोहम्मदी) से जंगबहादुरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 24 भेजे जायेंगे जो राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।*
⚧ *थाना निगोही एवं थाना पुवायां से शाहजहापुर की ओर से श्रावण माष के प्रत्येक शनिवार की प्रातः 06.00 बजे से मंगलवार 12.00 बजे दिन तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।*
⚧ *हथौड़ा चौराहा से पुत्तूलाल चौराहा होते हुए हरदोई चौराहा तक जाने वालीरोडवेज बसों / भारी वाहनों (कांवरियों के वाहनों को छोड़कर) का आवागमन (दोनोतरफ से) प्रतिबन्धित रहेगा।*
⚧ *मेजबान तिराहे से ग्रीन वैली होते हुए हथौड़ा वाले रूट पर रोडवेज बसों / भारी वाहनों का संचालन (कांवरियों के वाहनों को छोड़कर) प्रतिबन्धित रहेगा।*
⚧ *बरेली मोड से कांट होकर जलालाबाद, अल्लागंज, फर्रुखाबाद जाने वाली रोडवेज बसें श्रावण माष के प्रत्येक रविवार प्रातः 06.00 बजे से मंगलवार प्रातः 06.00 बजे तक बरेली मोड़ से तिलहर से कटरा चौराहा से जलालाबाद, अल्लागंज होकर फर्रूखाबाद जायेंगी।*
⚧ *रोडवेज बस स्टैण्ड से सीतापुर / लखनऊ / बरेली के लिए जाने वाली बसें हथौड़ा चौराहे से अटसलिया फाटक से जमुका होकर अपने गन्तव्य को जायेंगी।*
⚧ *अटसलिया मोड़ बाइपास से कोई भी भारी चाहन हथौड़ा चौराहे की तरफ प्रवेश नही करेगा।*
⚧ *बरेली मोड़ अजीजगंज से कांट, जलालाबाद की तरफ कोई भी भारी वाहन का आवगमन नही रहेगा।*
⚧ *मदनापुर से कांट की ओर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। > कटरा से जलालाबाद की तरफ भारी वाहनों का जाना प्रतिबन्धित रहेगा।*
⚧ *जनपद हरदोई से बदायू जाने वाले भारी वाहन जलालाबाद से कटरा होकर फरीदपुर बड़ा बाईपास से बदायूं / दिल्ली जा सकेंगे।*
⚧ *नोट :-1. उपरोक्त डावर्जन से सभी प्रकार की आवश्यक वस्तु सेवाओं के वाहन एम्बुलेंस / शव वाहन / फायर सर्विस के वाहन मुक्त रहेंगे।*
🔔 *2. डावर्जन से जुडी सभी प्रकार की समस्याओ के लिये शाहजहाँपुर प्रशासन द्वारा जारी किये गए*
☎️ *हेल्पलाइन नम्बर*
📲 *75035050904*
📞 *05842,220017*
📞 *05842,220018*
📞 *05842,220019*