*नाले में बहे सास-बहूः स्टॉप डेम पार करते समय पैर फिसलने नाले में गिरी दोनों*
बालाघाट मे वारासीवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबाटोला के अन्तर्गत टोण्डिया नाला के ऊपर बने स्टॉप डेम से अपने खेत पराह लगाने जा रही सास-बहू सहित 3 महिलाएं नाले में गिर गई। वहां मौजूद ग्रामीण ने सास को तो बचा लिया मगर बहू नाले के तेज बहाव में बह गई। महिला की तलाश जारी है। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी गांव वालों की भीड़ लग गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया गया है कि ग्राम सोनबाटोला राखी चौधरी (35,अमृता चौधरी और आशाबाई चौधरी तीनों ने लकड़ी का पटिया लगाकर डेम पार कर रहे थी। तभी पैर फिसलने से राखी चौधरी और अमृताबाई चौधरी नाले में गिर गई। वहीं 1 गिरने से बल बल बच गई। इसके बाद वहां मौजूद युवक ने अमृताबाई चौधरी को बचा लिया। वहीं राखी चौधरी नाले में बह गई। महिला की तलाश जारी है। इस घटना की सूचना पर बालाघाट की रेस्क्यू टीम महिला की तलाश कर रही है। फिलहाल मे नाले में बाढ़ आने के कारण तलाशी में परेशानी हो रही है।