जिला पंचायत के विजयी सदस्यों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा
प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए डाले गये मतों का जिला स्तरीय सारणीकरण कर विजयी प्रत्याशियों को कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम भी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-01 से ईसमिता तेकाम, क्षेत्र क्रमांक-02 से योगेश ऊर्फ राजा लिल्हारे, क्षेत्र क्रमांक-03 से रूकमणी मेकेश माहुले, क्षेत्र क्रमांक-04 से डाली कावरे, क्षेत्र क्रमांक-05 से चेतना अजय कुर्राहे, क्षेत्र क्रमांक-06 से श्रीमती मीरा राधेश्याम सिंगनधुपे, क्षेत्र क्रमांक-07 से ज्योति ईश्वर उमरे, क्षेत्र क्रमांक-08 से दुलिचंद राजनीरे, क्षेत्र क्रमांक-09 से मीना सुधीर दसरिया, क्षेत्र क्रमांक-10 से लोमहर्ष रिपुदमनसिंह बिसेन
, क्षेत्र क्रमांक-11 से पूजा मनोज टेंभरे, क्षेत्र क्रमांक-12 से गीता ज्ञानसिंह हनवत, क्षेत्र क्रमांक-13 से केशर बिसेन (बहन जी), क्षेत्र क्रमांक-14 से रविकांता महेश बोरकर, क्षेत्र क्रमांक-15 से प्रियंका परते पिता रामकृष्ण परते, क्षेत्र क्रमांक-16 से प्रकाश उके, क्षेत्र क्रमांक-17 से सुनिता मानसिंह बहेटवार, क्षेत्र क्रमांक-18 से मधु, क्षेत्र क्रमांक-19 से झामसिंह नागेश्वर, क्षेत्र क्रमांक-20 से सम्राट अशोक सिंह सरस्वार, क्षेत्र क्रमांक-21 से डुलेन्द्र ठाकरे (मुन्ना भैया), क्षेत्र क्रमांक-22 से महेश मरकाम, क्षेत्र क्रमांक-23 से मन्शाराम मड़ावी, क्षेत्र क्रमांक-24 से सविता देलसिंह मरकाम, क्षेत्र क्रमांक-25 से अनुपमा नेताम, क्षेत्र क्रमांक-26 से टामेश्वर सालिकराम पटले एवं क्षेत्र क्रमांक-27 से दल सिंह पन्द्रे विजयी हुये है। इन विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।