प्राथमिक शाला हीरापुर में कानूनी साक्षरता
शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमान दिनेश चन्द्र थपलियाल के मार्गदर्शन में ’’पंच-ज येजना’’ के अधीन शास.प्राथमिक शाला हीरापुर, बालाघाट में दिनांक 14 जुलाई 2022 को प्रातः 11 बजे कानूनी साक्षरता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव श्री आसिफ अब्दुल्लाह द्वारा बच्चों को रोजमर्रा की जिन्दगी में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता के लिए कार्यलय में सम्पर्क करने की जानकारी दी गयी। बच्चों से 01 से 10 तक पहाड़ा पूछा गया जो लगभग सभी बच्चों के द्वारा बता दिया गया ।
इसके अतिरिक्त बच्चों से अन्य चर्चा भी की गयी। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री आसिफ अब्दुल्लाह तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय द्वारा अशोक, आंवला, पुत्रजीवा, सिन्दूर, मुनगा, प्रजाति के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री कमर सुल्ताना, सुरेश कुमार बिजेवार, शिक्षिका संध्या कुथे, श्रीमती लक्ष्मी मड़ावी, श्रीमती दिव्या भूते, श्री अमिन शेख, अनिल डोंगरें, मोहनलाल बिजेवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में योजनाओं के पम्पलेट्स वितरित किये गये।