जिले में खेलो इंडिया का ट्रायल 20 एवं 21 जुलाई को
भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया तथा म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बालाघाट जिले में एथलेटिक्स स्मॉल सेन्टर की स्थापना हुई है। इस हेतु विभाग से खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक की पदस्थापना जिले में हुई है। जिले के मुलना स्टेडियम स्थित एथलेटिक्स मैदान में खिलाडियों को सुबह और सायं के समय प्रतिदिन 02-02 घंटे प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जावेगा।
खिलाडियें को खेल सामग्री व खेल किट विभाग से निःशुल्क प्रदान की जावेगी। उसी प्रकार खेलो इंडिया की उच्च स्तर की प्रतियोगिता में इन खिलाडियां को प्राथमिकता प्रदान करते हुये शामिल कराया जावेगा। अधिकतम 20 बालिका एवं 20 बालक खिलाडी का चयन इस लघु केन्द्र के लिये किया जाना है। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडी की आयु 14 से 18 वर्ष के मध्य होगी। आयु की गणना 01 जुलाई 2022 को की जावेगी। यह ट्रायल 20 एवं 21 जुलाई को मुलना स्टेडियम में होगा।
अतः इस हेतु बालाघाट जिले के एथलेटिक्स खेल मे रूचि रखने वाले खिलाडियों/छात्र-छात्राओं से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराकर ट्रायल में भाग ले सकते है। इस हेतु खिलाडी 19 जुलाई 2022 तक जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के खेलो इंडिया प्रशिक्षक के मोबाईल न 8982810016 से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।