तेज बरसात मैं प्रशासन की व्यवस्थाओं की खुली पोल,
जान जोखिम में डाल कर रहे लोग 5 रेलवे लाइनों को पार
साईं सेवा संस्थान जुटी जनहित प्रयास में
पाली
जिले के एकमात्र रेलवे जंक्शन मैं प्रशासन रेलवे प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही ।
रेलवे द्वारा अजमेरी रेलवे फाटक पूर्णतया बंद कर देने से क्षेत्र के 48 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांव के ग्रामीणों को बरसात की ऋतु में अंडर ब्रिज में पानी का भराव हो जाने से पांच रेलवे लाइनों को जान जोखिम में डाल पार करना पड़ रहा
बुजुर्ग महिलाओं एवं वृद्ध पुरुषों को इन अंडर ब्रिज पार करने में दिक्कतें सामने आ रही ,
तो वही साई सेवा संस्थान मारवाड़ जंक्शन के द्वारा आज इन अंडर ब्रिज को पार करने के लिए निशुल्क वेन की सुविधा प्रदान की गई
गौरतलब रहे कि मारवाड़ जंक्शन जोकि जिले का एकमात्र रेलवे जंक्शन होने के बावजूद रेलवे प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ना तो यहां ओवरब्रिज दिया गया नहीं फुटवियर
मजबूरन लोगों को इन रेलवे की 5 रेल लाइनों को पार कर निकलना पड़ रहा। स्थानीय सामाजिक संगठन जो कि हर समय जन सेवा में जुटा है उसके द्वारा आज निशुल्क वेन की व्यवस्था की गई जो बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को इन अंडर ब्रिज को पार करवा रहा ।
बीते कई समय से मारवाड़ रेलवे जंक्शन के इस अजमेरी फाटक पर ओवरब्रिज की मांग उठती रही लेकिन रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते यहां ओवरब्रिज एवम पैदल फुटवियर नहीं मिल पाया
बरसात की ऋतु में हजारों ग्रामीणों पैदल राहगीरों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही। यहां अंडर ब्रिज में पानी का भराव हो जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है
बाइट
देवेंद्र सिंह मीणा
साईं सेवा संस्थान अध्यक्ष मारवाड़ जंक्शन
2 गोपाल सिंह
ग्रामीण
पाली ब्यूरो सुरेशपंवार
7340273585