Slug- बरेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही भूमाफिया पर की गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही।
Report Shahid Ansari
Place- Bareilly
बहेड़ी। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ का बदमाशों और भू माफियाओं पर सख्त रुख रहता है जिसके चलते मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मातहत अधिकारियों को यह सख्त आदेश भी दिए है की किसी भी बदमाश या भू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा उन पर सख़्त से सख़्त बड़ी कार्यवाही की जाए जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार रखी जाए। इसी क्रम में बरेली पुलिस ने 2 भू माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा।
बरेली के बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र भड़ाना के निर्देशन में 2 भू माफियाओं को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा। बताया जाता है दोनो भू माफिया काफी अरसे से जमीनों की खरीद फरोख्त करते हैं साथ ही जाल साजी कर गैंग बनाकर लोगो की जमीनों पर कब्जा करते रहे हैं इन भू माफियाओं पर कई मामले दर्ज हैं।
बहेड़ी में ऐसे कई भू माफिया है जो अपने रसूख और राजनीतिक साठगांठ के चलते लगातार पुलिस से बचते चले आ रहे हैं। लेकिन इन भू माफियाओं पर हुई गैंगस्टर कार्यवाही और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के चलते लगता है उन रसूखदार भू माफियाओं का बच पाना भी मुश्किल है। अब देखना यह होगा कि इन दो भू माफियाओं के बाद बचे हुए नामवर भू माफियाओं पर कार्यवाही कब होती है।