HomeMost Popularबहेड़ी में समाज सेवी सलीक कातिब 20 साल से अपनी समाज सेवा...

बहेड़ी में समाज सेवी सलीक कातिब 20 साल से अपनी समाज सेवा के दम पर जनता के दिलों में इस बार एक खास छवि बनाने में कामयाब हुए हैं।

बहेड़ी में समाज सेवी सलीक कातिब 20 साल से अपनी समाज सेवा के दम पर जनता के दिलों में इस बार एक खास छवि बनाने में कामयाब हुए हैं।

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

बहेड़ी
यूं तो सलीक कातिब लगातार समाज सेवा कर रहे है लेकिन इस बार बरसात में जिस तरह से अपने निजी खर्चे से अनेक मोहल्ले शाहगढ़,लाइन पार अयाज़ कॉलोनी, इस्लाम नगर, पंजाबी कॉलोनी, हुसैन बाग,बाबू नंबर एक गली,नूरी नगर,बालाजी पुरम, कादरी नगर,शांति नगर,अब्बास नगर आदि मोहल्लों में जिस तरह से कच्चे रास्तों पर रोड़ा गिट्टा डलवा कर जनता को कीचड़ पानी से बचाने एव जहा बिजली की केबल की वजह से बिजली की समस्या है वहा केबिल डलवाकर,जहां खंबे की वजह से बिजली की समस्या है वहां खंभा लगवा कर जहा ट्रांसफार्मर की समस्या है वहां विभाग के सहयोग से ट्रांसफार्मर बदलवा कर लगातार जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।सलीक कातिब द्वारा कराए जा रहे इन तमाम सामाजिक कार्यों की वजह से सलीक कातिब की जनता में लोकप्र्यता के साथ साथ दिन प्रति दिन स्वीकार्यता भी बढ़ती जा रही है इस समय बहेड़ी के हर गली चौराहे जहां राजनीति की बात होती है तो उसमे सब से पहले सलीक कातिब द्वारा कराए जारहे समाजिक कार्यों की चरचा जरूर होती है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular