प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के
प्रचार रथ को कलेक्टर ने झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के अधिक से अधिक किसानों की खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए प्रचार रथ को आज 18 जुलाई 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय से कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 15 अगस्त 2022 तक जिले के सभी 10 विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर किसानों को खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित करेगा और बीमा योजना का फायदे बतायेगा। इस रथ के माध्यम से किसानों को फसल बीमा कराने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी जायेगी। यह प्रचार रथ 15 अगस्त 2022 तक जिले के प्रत्येक विकासखंड में तीन दिनों का भ्रमण करेगा। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री विवेक कुमार, उप संचालक कृषि श्री राजेश खोब्रागढ़े, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रभारी सीईओ श्री राजीव सोनी, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री रतन गोराई, उपायुक्त सहकारिता, उद्यान विभाग के अधिकारी एवं बीमा कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।