नीट का पेपर देने आए छात्रों ने उत्कर्ष कॉलेज पर किया हंगामा
जनपद बरेली सीबी गंज _ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के पेपर देने उत्कर्ष कॉलेज आए 14 छात्रों को बाहर रोक दिया छात्र-छात्राएं अपने साथ प्रवेश पत्र की दो कॉपी लेकर आए थे लेकिन दूसरी कॉपी फोटो स्टेट में दिशा निर्देश वाले दो पन्ने प्रिंट नहीं कराए थे जिसे लेकर कालेज प्रशासन ने उन्हें बाहर रोक दिया परीक्षार्थी आसपास के दुकानदारों के पास प्रिंट निकलवा ने पहुंचे लेकिन जब तक समय पूरा हो चुका था इसके बाद परीक्षार्थी घंटों गेट पर हंगामा करते रहे उनका कहना था कि वह साल भर से पेपर के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे अंतिम समय खाली दिशा निर्देश के पेज के लिए उन्हें अंदर नहीं प्रवेश दिया गया बाहर रहने वाले छात्र छात्राओं में अंशिका शर्मा, हेमंत कुमार, आंचल, आदित्य, रूपेंद्र, आकाश समेत तमाम परीक्षार्थी थे, कॉलेज गेट पर हंगामे की सूचना पर सीबीगंज इंस्पेक्टर ओपी गौतम उसके साथ पहुंच गए और हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को हटा दिया, परीक्षार्थियों ने बताया कालेज प्रशासन ने जरा सी कमी या भूल के कारण हमारा पूरा साल बर्बाद कर दिया,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
College have printer so want to help students if students counting in the limit 🤣