उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन की तिथियां निर्धारित
22 जुलाई को पीठासीन अधिकारियों को खंड मुख्यालय पर दिया जायेगा प्रशिक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले के 10 विकासखंड की 690 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन के आयोजन की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने सक्षम अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को 22 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय पर संबंधित विकासखंड के मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उप सरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 24 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत वारासिवनी की 60 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत खैरलांजी की 62 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत बैहर की 54 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत परसवाड़ा की 57 ग्राम पंचायत में पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 25 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत किरनापुर की 83 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत लांजी की 77 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कटंगी की 81 ग्राम पंचायत में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा। तृतीय चरण में 26 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत बालाघाट की 77 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत लालबर्रा की 77 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत बिरसा की 62 ग्राम पंचायत में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा।